देहरादून, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 15 अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। शासन ने आइपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह व कारागार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में विम्पी सचदेवा से पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय को बदल दिया गया है। नीरु गर्ग को वर्तमान दायित्व से बदलकर पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस का जिम्मा मिला है। कृष्ण कुमार वीके से पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी बदल दिया गया है। मुख्तार मोहसिन को पुलिस महानिरीक्षक जीआरपी और करण सिंह नग्नयाल को पुलिस महानिरीक्षक कारागार मिला है। अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी और नीलेश आनंद भरणे को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, योगेन्द्र सिंह रावत को वर्तमान के साथ पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय का काम देखेंगे। सुनील कुमार मीणा से पुलिस महानिरीक्षक जीआरपी बदल दिया गया है। निवेदिता कुकरेती को पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ, यशयंत सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, तृप्ति भट्ट को पुलिस अधीक्षक फायर सर्विस, रामचंद राजगुरु को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। सरीता डोबाल को पुलिस अधीक्षक एटीएस, हरीश वर्मा को सेनानायक 40 वहीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार बनाया गया है।
वहीं एक अन्य जारी आदेश में आइपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह व कारागार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
जारी ओदश में कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने नवीन पदों पर कार्यभार ग्रहण कर इसकी सूचना पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड को उपलब्ध कराएं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



