चमोली: विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना में लोको ट्रेनों की टक्कर, 12 घायल
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
देहरादून, 31 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के चमोली जिले में टीएचडीसी की विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना के पीपलकोटी स्थित टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) साइट पर मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। परियोजना की टनल के भीतर दो लोको ट्रेनें-एक पैसेंजर और दूसरी सामग्री (मलबा) ले जा रही-आपस में टकरा गईं।
हादसे के समय टीबीएम के अंदर कार्य कर रहे कई कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए, जिससे उन्हें चोटें आईं। टक्कर के बाद परियोजना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही टीएचडीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायलों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी तथा जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार लगभग 10 घायलों को मामूली से गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए गोपेश्वर अस्पताल ले जाया गया।
जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार ने बताया कि टीएचडीसी डैम साइट पर लोको ट्रेनों की आपसी टक्कर हुई है। ट्रेन में कुल 25 लोग सवार थे, जिनमें से 12 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार जारी है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



