उत्तरकाशी, 12 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री सड़क योजना की डामरीकरण के लिए ग्रामीण पांच साल से इंतजार में हैं। मामला डुंडा विकासखंड की भंडारस्यूं पट्टी के तीन गांवों की दो हजार आबादी को जाेड़ने के लिए हरेती मोटर मार्ग की है। इससे ग्रामीण कच्ची सड़क से आवाजाही करने को मजबूर हैं।
हरेती मोटर मार्ग की कटिंग पूरी होने में दस वर्ष का समय लग गया और पांच वर्ष बाद भी मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। क्षेत्र के बिरेश मोहन, शंकर अवस्थी, प्रकाश अवस्थी ने बताया की विकासखंड डुंडा की भंडारस्यूं क्षेत्र के हरेती, जिनेथ और पैंथर गांव के करीब दो हजार आबादी के लिए लंबे समय से सड़क की सड़क की मांग कर रहे थे। इसके बाद कल्याणी से हरेती तक 2010 में चार किमी सड़क की कटिंग हो गई थी। फिर कई साल तक आंदोलन के बाद 3.5 किमी की स्वीकृति मिली। इसका काम 10 वर्ष बाद 2020 में शुरू हुआ। लोक निर्माण विभाग ने 10 वर्षों में आठ किमी सड़क की कटिंग तो कर ली लेकिन सड़क कटिंग पूरी हुए पांच साल बीत गए हैं। अब तक सड़क पर डामरीकरण कार्य नहीं हो पाया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता सेमवाल ने बताया कि तीन विधायकों ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया। फिर भी अब तक सड़क ठीक से नहीं हो पाया। अगर जल्दी डामरीकरण का काम शुरू नहीं हुआ है क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन करेंगे।
पीएमजीएसवाई उत्तरकाशी के अधिशासी अभियंता हरीश बिजल्वाण ने बताया कि कल्याणी जखारी पटारा मोटरमार्ग से हरेती मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए 12.19 करोड़ का बजट स्वीकृत हो गया है। जल्द ही डामरीकरण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



