महिलाओं को प्रशिक्षण में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव की दी गई जानकारी
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
पौड़ी गढ़वाल, 04 जनवरी (हि.स.)।
ग्रामीण विकास के तहत ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रैबार स्वायत्त सहकारिता न्याय पंचायत बाड़ा की स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) महिलाओं ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के पहले दिन ग्राम वजली की महिलाओं को सहायक प्रबंधक आजीविका धनी लाल उनियाल ने जलवायु परिवर्तन, जलवायु आधारित कृषि पद्धतियां, जैविक खेती और जलवायु स्मार्ट कृषि की जानकारी दी। दूसरे दिन प्रतिभागियों को खिर्सू ब्लॉक के चमराडा गांव में भ्रमण कराया गया, जहां परियोजना की यूनिट में गोबर से बनी मूर्ति, धूप, हवन कप और अन्य उत्पाद बनाने की प्रक्रिया समझाई गई। इस अवसर पर रैबार स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष पूनम देवी, कोषाध्यक्ष पूनम और ग्रामोत्थान परियोजना के मोहन भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



