मुकदमा वापस न लेने पर युवती काे शादी तुडवाने की धमकी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फतेहपुर, 03 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मुकदमे में सुलह न करने पर युवती से अभद्रता करते हुए कहीं भी शादी न होने देने की धमकी दी गई है। बुधवार को पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मां व पुत्र सहित तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव निवासी शुभम पटेल हाल पता फिरोजपुर और उसका एक साथी हजरत अली तीन साल पहले मेरी पुत्री से छेड़छाड़ कर मारपीट की थी। इस मामले में थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला अदालत में विचाराधीन है।

इसी रंजिश के चलते आए दिन शुभम और हजरत अली मेरी पुत्री को गाली-गलौज करते हैं। इतना ही नहीं मुकदमे में सुलह न करने पर जान-माल की धमकी देते हैं। जहां भी परिवार वाले युवती का रिश्ता लगाते हैं, पुरानी बातों को बताकर शादी तुड़वा देते हैं। इतना ही नहीं आरोपी धमकी देते हुए कहते हैं कि 'तुम्हारी शादी नहीं होने देंगे, जहां रिश्ता तय होगा भड़का देंगे'। ऐसी हरकतें कई बार कर चुके हैं।

आरोप है कि बीते 23 नवम्बर की दोपहर करीब 2:30 बजे पीड़िता गांव में रास्ते से गुजर रही थी। इस बीच हजरत अली की मां ने भी मुकदमे की बात को लेकर रंजिशन उसे गाली-गलौज की और बोली, 'तू किसी जगह शादी नहीं कर पाएगी, जहां रिश्ता करोगी भड़का देंगे'। आरोपियों की इन हरकतों से पीड़ित परिवार परेशान है।

थानाध्यक्ष धनंजय सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार