कुलगाम पुलिस ने स्टंट बाइकिंग और छेड़छाड़ के खिलाफ कार्रवाई की, माता-पिता पर केस दर्ज किया गया

कुलगाम, 04 दिसंबर (हि.स.)। कुलगाम पुलिस ने सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़कों के एक ग्रुप द्वारा स्टंट बाइकिंग और छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत कार्रवाई की है।

कैमू पुलिस स्टेशन ने इसमें शामिल नाबालिगों की पहचान की और इस काम में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिलें ज़ब्त कर लीं। लड़कों की उनके परिवारों की मौजूदगी में काउंसलिंग की गई। उनके माता-पिता पर केस दर्ज किया गया और नाबालिगों को गैर-कानूनी तरीके से मोटरसाइकिल चलाने देने और पब्लिक सेफ्टी को खतरे में डालने वाले व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कानूनी तौर पर मजबूर किया गया।ई

विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी अनायत अली चौधरी आईपीएस ने कहा कि माता-पिता को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए और यह पक्का करना चाहिए कि किसी भी नाबालिग को कभी भी मोटरसाइकिल या कोई भी गाड़ी न दी जाए। जब माता-पिता ऐसे बर्ताव की इजाज़त देते हैं तो वे अपने बच्चे की जान खतरे में डालते हैं और दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डालते हैं। स्टंट राइडिंग और ईव-टीजिंग जैसी ये हरकतें मंज़ूर नहीं हैं और इनसे सख्ती से निपटा जाएगा। कुलगाम पुलिस कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी और हम पब्लिक जगहों पर डिसिप्लिन, सेफ्टी और सम्मान को बढ़ावा देने में कम्युनिटी से पूरा सहयोग चाहते हैं।

कुलगाम पुलिस ने स्टंट बाइकिंग, ईव-टीजिंग, रैश ड्राइविंग और ऐसी किसी भी एक्टिविटी के खिलाफ सख्त एक्शन जारी रखने का भरोसा दिया जिससे जनता, खासकर महिलाओं और स्टूडेंट्स की सेफ्टी और इज्ज़त को खतरा हो।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता