कुल्लू–मनाली लेफ्ट बैंक हाईवे के विस्तार की डीपीआर हो रही तैयार : गडकरी
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
शिमला, 03 दिसंबर (हि.स.)। कुल्लू–मनाली लेफ्ट बैंक राजमार्ग के उन्नयन और चौड़ीकरण की दिशा में केंद्र सरकार ने प्रक्रिया तेज कर दी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को संसद में बताया कि इस महत्वपूर्ण सड़क के विस्तार के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम सौंप दिया गया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री डाॅ. सिकंदर कुमार ने प्रश्न करते हुए सरकार से पूछा था कि क्या कुल्लू–मनाली लेफ्ट बैंक हाईवे को उन्नत करने का प्रस्ताव है, इसकी संभावित समय सीमा क्या होगी तथा क्या परियोजना में भूस्खलन, बाढ़ जोखिम और पर्यावरणीय चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कोई कार्यनीति बनाई गई है।
जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि देश में विभिन्न सड़कों की परियोजनाओं के लिए डीपीआर लगातार तैयार की जाती है और इनके कार्यान्वयन पर निर्णय संपर्क सुविधा, यातायात घनत्व और पीएम–गति शक्ति योजना के सिद्धांतों के आधार पर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि कुल्लू से मनाली लेफ्ट बैंक हाईवे के विस्तार के लिए डीपीआर पर काम चल रहा है, जिसमें तकनीकी अध्ययन और हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा शामिल है।
गडकरी ने कहा कि पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए परियोजना के भीतर वायडक्ट्स और सुरंगों का प्रावधान किया गया है, ताकि भूक्षरण और पेड़ों की कटाई को न्यूनतम रखा जा सके। इसके अलावा भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदा स्थितियों से निपटने के लिए आधुनिक इंजीनियरिंग उपायों का अध्ययन भी डीपीआर का हिस्सा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि डीपीआर तैयार होने के बाद ही परियोजना लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा, इसलिए इस समय इसकी समय सीमा तय करना संभव नहीं है।
बता दें कि कुल्लू–मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग पर्यटन, स्थानीय आवागमन और आपदा प्रबंधन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है, लेकिन भूस्खलन और सड़क टूटने की घटनाओं से यह अक्सर बाधित रहता है। इसके उन्नयन से स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



