कुमाऊं को जल्द मिलेगा पहला अत्याधुनिक मानसिक चिकित्सालय
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
नैनीताल, 6 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं मंडल को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में नैनीताल जनपद एक बड़ा उपहार मिलने जा रहा है। भवाली के समीप गेठिया स्थित सेनिटोरियम परिसर में 44 करोड़ रुपये की लागत से कुमाऊं का पहला अत्याधुनिक मानसिक चिकित्सालय तेजी से तैयार हो रहा है।
शनिवार को भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने निर्माणाधीन अस्पताल का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कुल परियोजना का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और वर्ष 2026 के अंत तक इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। यह अस्पताल 97 बेड की क्षमता वाला होगा और आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने पाया कि अस्पताल में जल आपूर्ति की व्यवस्था शामिल नहीं थी। इस पर उन्होंने जल संस्थान व अन्य विभागों से समन्वय कर सेनिटोरियम परिसर में बोरिंग कराने और बजट प्रावधान जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में अस्पताल एवं ग्राम गेठिया में पानी की किल्लत न हो। डॉ. बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय भट्ट की प्राथमिकताओं में यह चिकित्सालय शामिल है। इसके बन जाने के बाद नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं क्षेत्र के मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप और तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अजय कुमार, विक्की कुमार, कुंदन जीना, राजू बिष्ट, नवीन बिष्ट, कमल, ब्रिडकुल के सहायक अभियंता नर्याल, जल संस्थान, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं विकास खंड के अन्य अधिकारी व स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



