टीएमसी से निलंबन के बाद विधानसभा में बदल सकता है हुमायूं कबीर का आसन, पार्थ चटर्जी के पास बैठाए जाने की चर्चा
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
कोलकाता, 8 दिसंबर (हि.स.)। टीएमसी से निलंबित भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर की पश्चिम बंगाल विधानसभा में आसन परिवर्तित हो सकता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को बताया कि आगामी शीतकालीन सत्र और अंतरिम बजट सत्र से पहले यह निर्णय लिया जा सकता है।
हुमायूं कबीर को मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद शैली’ की मस्जिद का शिलान्यास कार्यक्रम करने के कारण छह वर्ष के लिए पार्टी से निलंबित किया गया था। पार्टी ने पहले ही उन्हें इस कार्यक्रम से दूर रहने का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने आदेश की अवहेलना की।
राज्य विधानसभा में टीएमसी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा, “हम मामले पर नजर रख रहे हैं। निलंबित विधायकों, जिनमें कबीर भी शामिल हैं, की सीटिंग व्यवस्था पर कुछ दिनों में फैसला होगा।”
निलंबन के बाद कबीर ने रविवार को घोषणा की थी कि वे अब भी टीएमसी विधायक बने रहेंगे। इससे पहले उन्होंने इस्तीफे की धमकी दी थी, लेकिन बाद में अपना फैसला वापस ले लिया।
टीएमसी संसदीय दल ने आगामी सत्रों को देखते हुए कबीर की सीट बदलने का निर्णय लिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मौजूदा विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने से पहले वे सत्र में मौजूद रहेंगे और पार्टी को असहज स्थिति में डालने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए उन्हें सामान्य सीटों से दूर बैठाने पर विचार हो रहा है।
सूत्रों ने यह भी संकेत दिया कि कबीर को निलंबित टीएमसी विधायक पार्थ चटर्जी के बगल में बैठाया जा सकता है। पार्थ चटर्जी को वर्ष 2022 में स्कूल सर्विस कमीशन भर्ती घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद निलंबित किया गया था। हाल ही में न्यायिक हिरासत से बाहर आने के बाद उन्होंने भी विधानसभा आने की इच्छा जताई थी।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अब कुछ ही महीनों में समाप्त होने वाला है। इसके पहले शीतकालीन सत्र और अंतरिम बजट सत्र आयोजित होंगे, जिसके बाद विधानसभा अगले वर्ष होने वाले चुनावों से पहले भंग कर दी जाएगी।
पिछले सप्ताह हुमायूं कबीर को टीएमसी से निलंबित किया गया था, जब वे बेलडांगा (मुर्शिदाबाद) में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद का शिलान्यास किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



