बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने की शीत सत्र में राज्य निर्माण की मांग सदन में उठाने की मांग
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर सांसद कार्यालय में सौंपा गया ज्ञापन
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति प्रतिनिधिमंडल पहुंचा सांसद कार्यालय
झांसी, 1 दिसंबर (हि.स.)। बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर सोमवार को झांसी–ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा के कार्यालय में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ‘बुंदेलखंडी’ के आवाहन पर सौंपा गया।
प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से आग्रह किया कि संसद के आगामी शीत सत्र में बुंदेलखंड राज्य गठन की मांग को मजबूती से उठाया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में बढ़ते जल संकट, बेरोजगारी, पलायन और विकास योजनाओं की उपेक्षा का स्थायी समाधान अलग राज्य बनने से ही संभव है।
ज्ञापन सौंपते समय क्षेत्रीय संयोजक राजू बुक सेलर, अंकुर दीक्षित, क्षेत्रीय महामंत्री ज्ञानेश्वर कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी सांसदों को भी सौंपे गए ज्ञापन
समिति ने बताया कि बुंदेलखंड के सभी सांसदों को क्रमवार ज्ञापन देकर उनसे यह मांग की गई है कि वे संसद के शीत सत्र में बुंदेलखंड राज्य निर्माण का मुद्दा उठाएं। समिति का कहना है कि जनभावना स्पष्ट है और अब इस विषय पर ठोस राजनीतिक पहल की आवश्यकता है।
समिति कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि केंद्र सरकार क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी हल चाहती है तो अलग राज्य का गठन ही उचित विकल्प है।
आंदोलन को मिलेगी और गति
समिति ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा तथा जनप्रतिनिधियों से लगातार संवाद स्थापित कर समर्थन मांगा जाएगा, ताकि बुंदेलखंड की आवाज दिल्ली तक सशक्त रूप से पहुंचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया



