हिसार : नगर निगम ने ऑटो मार्केट व पुरानी सब्जी मंडी से हटाया अतिक्रमण

हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम टीम ने सोमवार को पुरानी और नई ऑटो मार्केट के साथ-साथ पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में कार्रवाई की गई। तहबाजारी विभाग की टीम लगातार विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने में जुटी हुई है।अभियान की निगरानी कर रहे नोडल अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि पुरानी ऑटो मार्केट में लोहे के व्यापारियों ने निगम की कार्रवाई से पहले ही स्वयं से अपने सामान को उठाना शुरू कर दिया, जिससे वहां सफाई और यातायात व्यवस्था बनाए मद्द मिलेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान टीम ने मार्केट से चार गड़ियां और एक ट्रैक्टर भी जब्त किया, जो अवैध रूप से सड़क पर खड़े थे और आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इसके अतिरिक्त टीम ने पुरानी सब्जी मंडी चौक से मुलतानी चौक तक और सब्जी मंडी चौक से सैनी हाई स्कूल मार्ग तक फैले अतिक्रमण को हटाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य मुख्य सड़कों को सुचारु रूप से चालू रखना और पैदल यात्रियों व वाहनों के लिए सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित करना था।अभियान के दौरान तहबाजारी दल के साथ बेसहारा पशु पकड़ने वाली टीम तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनकी सहायता से पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाने का कार्य सम्पन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर