साइकिल पर हेलमेट पहनकर पिछले आठ वर्षों से आमजन को दे रहे यातायात सुरक्षा का अनूठा संदेश

बीकानेर, 04 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही आम बात मानी जाती है,लेकिन बीकानेर पुलिस में कार्यरत एक कांस्टेबल आमजन को अपने जीवन को बचाने का अनूठा संदेश पिछले आठ वर्षों से देते आ रहे है। वे साइकिल चलाते समय भी हेलमेट पहन रहे हैं। उनके इस अनुशासन के पीछे एक दर्दनाक हादसा है,जिसने उन्हें जीवन की अहमियत का अहसास कराया। समाज के लिये पेश कर रहे इस मिसाल पर रविवार को अनेक संगठनों की ओर से उनका अभिनंदन कर हौसला बढ़ाया गया। सीआईडी सीबी बीकानेर रेंज में चालक के रूप में तैनात कांस्टेबल बस्ती राम रोजाना साइकिल से ड्यूटी पर आते-जाते हैं। खास बात यह है कि वे साइकिल चलाते समय भी हेलमेट पहनते हैं। उनका उद्देश्य केवल नियमों का पालन करना नहीं, बल्कि आम लोगों को यह समझाना है कि हेलमेट जीवन रक्षक है, चाहे वाहन कोई भी हो।

कांस्टेबल बस्ती राम प्रतिदिन करीब 15 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं। इस दौरान वे बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को देखकर उन्हें रोकते नहीं, लेकिन समझाइश जरूर देते हैं। उनका कहना है कि आज भी कई युवा हेलमेट को बोझ समझते हैं, जबकि यही छोटी सी सावधानी गंभीर हादसे में जान बचा सकती है। बस्ती राम बताते हैं कि वर्ष 2018 में उन्होंने एक युवक को बिना हेलमेट बाइक चलाते देखा था। अचानक संतुलन बिगडऩे से युवक सड़क पर गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दृश्य उनके मन में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। उसी दिन उन्हो ंने तय कर लिया कि वे खुद उदाहरण बनकर सड़क सुरक्षा का संदेश देंगे।

राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह में कांस्टेबल बस्ती राम की पहल लोगों को प्रेरित कर रही है। वे मानते हैं कि कानून से ज्यादा असर व्यवहार से पड़ता है। जब लोग किसी पुलिसकर्मी को साइकिल पर भी हेलमेट पहने देखते हैं,तो वे सोचने पर मजबूर होते हैं। बस्ती राम की कहानी यह सिखाती है कि एक हादसा पूरी जिंदगी की दिशा बदल सकता है। उनकी यह आदत आज न सिर्फ उनकी सुरक्षा का साधन है,बल्कि समाज को जागरूक करने की एक सशक्त मिसाल भी बन चुकी है।

कांस्टेबल बस्तीराम की इस अनूठी पहल की सराहना अनेक संगठनों की ओर से की गई। जिसके तहत रविवार को पंचशती सर्किल से लेकर जिला कलेक्टर तक निकाली गई संदेश यात्रा के तहत अनेक संगठनों की ओर से स्वागत सत्कार किया गया। पंचशती सर्किल पर संदेश यात्रा को पुलिस अधिकारी दीपक शर्मा, पूर्व पार्षद मनोज बिश्नोई, हेमंत किराडू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गैस डीलर्स एसोसिएशन के शांति प्रसाद शर्मा, नित्यानंद पारीक, प्रेम जोशी, मोखराम धारणिया, रामगोपाल विश्नोई सहित अनेक जने शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव