नैनीताल में पंजाब पुलिस ने गिरफ्त से भागा आरोपित

नैनीताल, 6 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद मुख्यालय के डीएसबी परिसर क्षेत्र से पंजाब के मोहाली जनपद के एक गंभीर धोखाधड़ी अभियोग में वांछित दंपति को पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से गिरफ्त में लेने और पूछताछ के दौरान पति के गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाली जनपद की एक अदालत से धोखाधड़ी संबंधित अभियोग में विवेक कुमार और उसकी पत्नी रितु वांछित थे और फरार हो गये थे। उनके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी किये थे। इधर पंजाब पुलिस को पता चला कि दंपति अपने आठ वर्षीय बालक के साथ नैनीताल पहुंच गये हैं। उनकी लोकेशन नैनीताल के डीएसबी परिसर क्षेत्र में मिली।

इसके बाद पंजाब पुलिस की एक टीम नैनीताल पहुंची और कोतवाली पुलिस की सहायता से होटल में ठहरे दंपति को नैनीताल की कोतवाली पुलिस की मदद से हिरासत में ले लिया। दंपति को पकड़े जाने के बाद मल्लीताल कोतवाली लाया गया था, लेकिन इसी दौरान पुलिस की लापरवाही से पूछताछ के दौरान विवेक अचानक पुलिस अभिरक्षा से बाहर निकलकर फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने पीछा भी किया, परंतु आरोपित हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने डीएसबी, मल्लीताल और तल्लीताल क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा विभिन्न स्थानों पर खोजबीन की, किंतु उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

मल्लीताल कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश जोशी ने बताया कि महिला रितु को पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि संभवतया पंजाब पुलिस का फरार विवेक से भी उसके अधिवक्ता के माध्यम से संपर्क हो गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी