दबंगों ने महिला स्वास्थ्य कर्मी व उसके परिजनों को घर मे घुस कर पीटा
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
फर्रुखाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में थाना मेरापुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला पर्यवेक्षक की पिटाई कर दी। दबंगों ने बचाने आये महिला के परिजनों को भी मार पीट कर घायल कर दिया।
यह घटना थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन निवासी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुरेंद्री देवी व उनके परिजनों के साथ घटी। सुरेंद्री देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। सीएचसी मेरापुर में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद पर तैनात सुरेंद्री देवी ने पुलिस को अवगत कराया कि वह दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी। तभी गांव के ओम सिंह, केशव, जितेन्द्र, भांजे मिडई लाल एवं अरुन कुमार समेत कई लोगों के साथ घर में घुस आए। मेरे साथ मारपीट कर कहने लगे कि अपने लड़के और भतीजों को बाहर निकालो, उनको जान से मार देंगे। उन्होंने कहा कि रात शादी में झगड़ा हुआ था। उसकी रिपोर्ट वापस ले लो नहीं तो बहुत बुरा होगा। सीओ राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



