हमीरपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने गांव के एक युवक पर छेड़खानी और अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवती ने बताया कि वह अपने घर से राठ कस्बे की ओर जा रही थी। तभी गांव के बाहर सुनसान रास्ते में पड़ोसी युवक ने उसे बुरी नीयत से रोक लिया। आरोप है कि युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कर छेड़खानी की। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपित ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि युवक ने उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाल राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



