मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने वाराणसी में शुरू की ओपीडी सेवाएं : डॉ. रमणीक
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
वाराणसी, 12 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत के आर्थोपेडिक्स, जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन व रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चीफ डॉ. रमणीक महाजन ने बताया कि मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत ने वाराणसी में अपनी एक्सक्लूसिव ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। वाराणसी में रॉयल मैटरनिटी एंड नर्सिंग होम में डॉक्टरों की एक टीम हर महीने के दूसरे शनिवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक प्राथमिक परामर्श और फ़ॉलोअप के लिए उपलब्ध रहेगी। इसमें रॉयल मैटरनिटी एंड नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. हरिओम सिंह अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
डॉ. रमणीक महाजन ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी से जॉइंट से जुड़े लक्षणों में घुटने, हिप जॉइंट का दर्द, जकड़न, चलने में कमी, सूजन, अस्थिरता या गिरने, चोट, दुर्घटना या स्पोर्ट्स इंजरी से होने वाले पोस्ट ट्रामेटिक आर्थराइटिस का वाराणसी में लोगों तक हम सीधा उपचार देने जा रहे हैं। हमारी सेवाओं और आधुनिक तकनीक की बदौलत मरीजों को कम हॉस्पिटल स्टे, जल्दी रिकवरी और अधिक संतोषजनक परिणाम मिलते हैं। अगर जोड़ों की समस्याओं की पहचान समय रहते कर ली जाए तो हम स्थिति बिगड़ने से पहले हस्तक्षेप कर पाते हैं। समय पर जानकारी से सही उपचार शुरू किया जा सकता है, जिससे दर्द कम होता है, हीलिंग बेहतर होती है और जोड़ों की कार्य क्षमता बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि रोबोटिक दो प्रकार की होती है। पहले यह विधि अमेरिका पर आधारित थी। बाद में सर्जरी के टूल्स ही बन गए रोबोट, तो वही हुई रोबोटिक सर्जरी। इससे कितनी हड्डी काटनी है, कितना प्लान सही है, ये रोबोट बताता है। थोड़ा भी गलत हो जाएगा, तो रोबोट वहीं रुक जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



