नाेएडा में नोट दुगना करने की लालच देकर ठगी करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
नोएडा, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में नोट दुगना करने की लालच देकर ठगी करने वाले 6 टप्पेबाजों को थाना बिसरख पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करीब 5 लाख 75 हजार रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, 2 कार, फर्जी आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। ये बदमाश लोगों को नोट दुगना करने की लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं तथा नोट की नकली गड्डी जिसमें ऊपर और नीचे असली नोट लगे होते हैं, उसे पकड़ाकर ठगी करते हैं। इन्होंने दर्जनों लोगों के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम शुभम तिवारी, नवीन सिंह, इंद्रमणि, गौरव गुप्ता, रितेश तथा चंचल है। उन्होंने बताया कि इंद्रमणि के खिलाफ पूर्व में तीन, चंचल के खिलाफ दो, रितेश के खिलाफ एक, शुभम के खिलाफ एक, नवीन के खिलाफ एक, गौरव के खिलाफ एक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने कुल 5,75,000 नकद, एक नोट गिनने की मशीन ,एक ग्राइंडर, 6 मोबाइल फोन, तीन ट्रॉली बैग जिनमें नोटनुमा कागज की गड्डी भरी हुई थी, 5 फर्जी कूट रचित आधार कार्ड, दो इंटरनेट गूगल, घटना में प्रयुक्त 2 कार बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में एमकॉम, इंजीनियर, रैपीडो ड्राइवर तथा 12वीं पास हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



