घने कोहरे के चलते वाराणसी एयरपोर्ट से 9 फ्लाइट निरस्त

वाराणसी, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बाबतपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से शनिवार 9 फ्लाइट की उड़ानें रद्द कर दी गई

है। इस संबंध में शनिवार काे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।

एयरपाेर्ट अथाॅरिटी की ओर से बताया गया कि आज घने कोहरे और खराब मौसम की वजह से वाराणसी एयरपोर्ट से आवागमन करने वाली 9 फ्लाइट निरस्त कर दी गई है। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट, इंडिगो की छह फ्लाइट और स्पाइस जेट की दो फ्लाइट शामिल हैं। 9 फ्लाइट के एक साथ निरस्त होने से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर यात्रियों में परेशानी बढ़ी है।

नई दिल्ली और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के अनुसार मौसम खराब होने पर उन्हें ऐसा महसूस हो गया था कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो सकती हैं। फ्लाइट कैंसिल होने पर अब वह दूसरे साधनों से गंतव्य जाने की तैयारी कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र