संभल में अतिक्रमण पर नगर पालिका सख्त, लोग खुद से तोड़ रहे निर्माण
- Admin Admin
- Dec 11, 2025

संभल, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में चंदौसी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नाले-नालियों की सफाई का काम अतिक्रमण के कारण बाधित हो रहा है। सफाई कर्मचारियों को कई इलाकों में नालों तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका प्रशासन ने सामाजिक संगठनों और सभासदों का सहयोग लिया है।
फिलहाल, नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोककर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की पहल की है। नगर पालिका द्वारा मुनादी कराई जा रही है कि जिन लोगों ने नालों और सड़कों पर स्थायी या अस्थायी निर्माण किए हैं, उन पर पहले ही निशान लगाए जा चुके हैं। इस मुनादी के बाद कई भवन स्वामियों और दुकानदारों ने स्वयं राजमिस्त्री बुलाकर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर पालिका कर्मियों ने अतिक्रमण की निशानदेही पूरी कर ली थी। इसके बाद लोगों ने खुद निर्माण तोड़कर नालों की सफाई के लिए रास्ता साफ करना शुरू कर दिया है। चंदौसी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम ने बताया कि नगर पालिका का मुख्य उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा, यह शहर आपका है, जितनी बेहतर सफाई होगी, उतनी ही आपके क्षेत्र की प्रशंसा होगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उन्हें नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर बुलडोजर चलाने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। नगर पालिका की इस पहल का प्रभाव दिख रहा है और लोग तेजी से अतिक्रमण हटाने में जुट गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar



