प्रधानमंत्री मोदी के सांसद विकास निधि से होने वाले कार्यों का नारियल फोड़कर कर शिलान्यास
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
वाराणसी, 10 जनवरी(हि. स.)।वाराणसी में उत्तरी विधानसभा के सारनाथ मंडल में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद विकास निधि से होने वाले दो कार्यों का शिलान्यास महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने भूमि पूजन के साथ नारियल फोड़कर किया। इसमें पहला कार्य अकथा वार्ड 41 के श्रीनगर काॅलोनी पहड़िया में वशिष्ठ महाराज के मकान तक एवं शिल्पा चटर्जी के मकान से होते हुए श्याम कार्तिक चौबे के मकान तक सड़क का निर्माण कार्य कुल लम्बाई- सौ मीटर एवं लागत नौ लाख 70 हजार है। वहीं दूसरा कार्य वार्ड संख्या 59 के सिंह बस्ती में गोविंद कुमार पाण्डेय के मकान से सुरेश सिंह के घर होते हुए पिच रोड तक इंटरलॉकिंग का कार्य कुल लंबाई 54 मीटर एवं कार्य की लागत 3.07 लाख से पूर्ण हुआ है।
महानगर अध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही सड़क का निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड के अंतर्गत होना सुनिश्चित हुआ है। शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पार्षद राजेंद्र मौर्य, संजय जायसवाल, चंद्रशेखर उपाध्याय, अजीत सिंह,
अवधेश राय, हरिश्चंद्र मौर्य, संदीप पटेल, राम सिंह, प्रवीण शुक्ला पिंटू, अखिलेद्र सिंह सनी, बृजेश चौरसिया, अनिल उपाध्याय, प्रमील पाण्डेय, शशांक अग्रवाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद



