कोदई चौकी बाजार में वाहनों की पार्किंग से जाम की समस्या, दुकानदारों का फूटा गुस्सा

वाराणसी, 08 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी के कोदई चौकी क्षेत्र में सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग से जाम की समस्या नियमित हो रही है। जिससे कोदई चौकी क्षेत्र के दुकानदारों को शोर-गुल एवं मौके पर पैदल चलने तक की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। दुकानदारों की तरफ से नगर निगम के अधिकारियों एवं स्थानीय पार्षद को इस संबंध में बार-बार लिखित शिकायत दी गई है, बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

कोदई चौकी में सुपर सेल्स दुकानदार पुष्पराज साहू ने कहा कि बाजार की रौनक उसके ग्राहकों से होती है और कोदई चौकी में ग्राहक पैदल चलकर आने तक की स्थिति में नहीं रहता। जिसका कारण सड़क पर ही बड़ी संख्या में वाहनों को खड़ा रखना माना जाता है। यह वाहन किसी दुकानदार के नहीं होते, इसकी जांच कराई जाए तो यह वाहन बाहर से घूमने आने वाले लोगों के मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वाराणसी को जाम मुक्त करने का संकल्प लिया था। यह विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी में आता है और उनके विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कोदई चौकी में सीवर की समस्या का समाधान कराया है। दुकानदारों को उम्मीद है कि जल्द ही जाम की समस्या को लेकर के भी वह कुछ ठोस कार्रवाई करवाएंगे।

दुकानदार राजेश ने बताया कि स्थानीय पार्षद ने कई बार को दशाश्वमेध क्षेत्र पुलिस की मदद से कोदई चौकी को जाम मुक्त करने के लिए अभियान चलाया है, फिर भी वाहनों को खड़ा करना बंद नहीं हुआ। जिससे कोदई चौकी बाजार की मुख्य सड़क पर अक्सर जाम बना रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद