नये वर्ष में आने वाली चुनौतियों का सामना के लिए सभी विभागों का आपसी समन्वय जरुरी : सोमेश कुमार

—बरेका महाप्रबंधक ने कारखाना में जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी बधाई

वाराणसी,1 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष (2026) के पहले दिन गुरूवार को बनारस रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों, अधिकारियों,कर्मचारियों,कर्मचारी परिषद के सदस्यों को बधाई दी। महाप्रबंधक ने विभिन्न कार्यशालाओं में भ्रमण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की।

उन्होंने सभी को नए वर्ष में नये उत्साह, उमंग एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उनके एवं उनके परिवारजनों के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की मंगल कामना की। महाप्रबंधक के इस आत्मीय संवाद से बरेका परिसर में पूरे दिन हर्ष एवं उल्लास का वातावरण बना रहा। नववर्ष के अवसर पर महाप्रबंधक ने बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बरेका ने अब तक 418 लोकोमोटिव का उत्पादन कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो किसी भी वर्ष में दिसंबर माह तक का सर्वाधिक उत्पादन है। बरेका ने अब तक 2778 विद्युत लोकोमोटिव सहित कुल 11105 लोकोमोटिव का उत्पादन कर ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है।

महाप्रबंधक ने इस उपलब्धि के लिए संपूर्ण बरेका परिवार को बधाई देते हुए समर्पित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। साथ ही उन्होंने नये वर्ष में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं टीम भावना के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी