काशी में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि कांग्रेस ने मनाई
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
—श्रद्धांजलि अर्पित कर यूपीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
वाराणसी,26 दिसंबर (हि.स.)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि शुक्रवार को वाराणसी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाईं। महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के अगुवाई में मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय में जुटे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष नेे कहा कि डॉ. सिंह का कार्यकाल ऐतिहासिक नीतिगत सुधारों, जनकल्याणकारी कानूनों और लोकतांत्रिक सुदृढ़ीकरण का स्वर्णिम अध्याय रहा। डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने देश को अधिकार आधारित कानूनों की मजबूत नींव दी, जिसने आम नागरिक को गरिमा, सुरक्षा और अवसर प्रदान किए। उनके कार्यकाल में -महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा),सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई),वन अधिकार अधिनियम,- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम,शिक्षा का अधिकार अधिनियम, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन अधिनियम,राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन,लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम जैसे कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक विधेयक पारित होकर कानून बने।
चौबे ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर उनके नेतृत्व में भारत ने उच्च विकास दर, मजबूत बैंकिंग प्रणाली, वैश्विक आर्थिक संकट के दौरान स्थिरता, और मिडिल क्लास के विस्तार का अनुभव किया। भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के माध्यम से उन्होंने भारत को वैश्विक सामरिक मानचित्र पर नई मजबूती दिलाई। शांत, विनम्र और विद्वान व्यक्तित्व के धनी डॉ मनमोहन सिंह जी ने यह सिद्ध किया कि सत्ता शोर से नहीं, सोच से चलती है। उनका जीवन ईमानदारी, ज्ञान और संवैधानिक मूल्यों के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



