रेलवे के अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कार्मिक विभाग सेमीफाइनल में

—अभिनव सिंह की आतिशी बल्लेबाजी, मैन आफ द मैच घोषित

वाराणसी,26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता में अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच कार्मिक और सिग्नल विभाग के बीच खेला गया। सिग्नल विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में 116 रन बनाए । सिग्नल विभाग की तरफ से गिरिजा कुमार ने 25 बाल पर तीन चौकों की मदद से 25 रन, अनुराग मिश्रा ने 9 बाल पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन और वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह ने 31 बाल पर एक चौके की मदद से 20 रन बनाए ।

कार्मिक विभाग की तरफ से मृगेन्द्र ने 3.1 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट, सुनील ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट,अनिल ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए और अमित को एक विकेट प्राप्त हुआ । 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग की टीम ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह के विस्फोटक बल्लेबाजी 39 बाल पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रन की बदौलत 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया। अभिनव सिंह के अतिरिक्त अनिल ने 1 एक चौके की मदद से 18 रन तथा प्रभाकर ने एक चौके के की मदद से 11 रन बनाए । सिग्नल विभाग की तरफ से धर्मेन्द्र ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। अनुराग और संदीप को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। अभिनव सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल 28 दिसंबर को इंजीनियरिंग और वाणिज्य विभाग के बीच खेला जाएगा। वहीं,दूसरा सेमीफाइनल 29 दिसंबर को कार्मिक और रेल सुरक्षा बल के बीच खेला जाएगा ।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी