संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री एवं आचार्य की सेमेस्टर परीक्षाएं नौ जनवरी से

वाराणसी, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री एवं आचार्य की सेमेस्टर परीक्षाएं नौ जनवरी प्रारम्भ हो रही हैं। रविवार को यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर कथित तौर पर शरारती तत्व छेड़छाड़ (टेंपरिंग) कर सोशल मीडिया, विशेषकर वाट्सएप ग्रुप्स पर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित कर रहे है। यह कृत्य छात्रों में अनावश्यक घबराहट फैला रहा है और विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था एवं गरिमा के विरुद्ध है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अधिकारियों के दस्तावेजों में फेरबदल करना और झूठी अफवाहें फैलाना एक गंभीर अपराध है। यदि कोई व्यक्ति इस कृत्य में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी