वाराणसी में बढ़ती ठंड व सर्द हवाओं के साथ गलन, नौ जनवरी तक कक्षा आठ तक के विद्यालय बंद

—मौसम व‍िभाग ने रेड अलर्ट जारी क‍िया

वाराणसी,06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में धुंध, सर्द हवाओं और बढ़ती गलन ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम के बिगड़ते मिज़ाज को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक के विद्यालय 9 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि 7 जनवरी 2026 से 9 जनवरी 2026 तक वाराणसी के सभी सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्डों से संचालित स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। सभी विद्यालय प्रबंधनों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, विभागीय एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।

उधर, मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को वाराणसी में इस मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई। मौसम विभाग के साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड से राहत की संभावना कम है। बुधवार को तापमान 15.3 डिग्री, गुरुवार 15.2 डिग्री, शुक्रवार 15.4 डिग्री, शनिवार 16.5 डिग्री, रविवार 17.1 डिग्री और सोमवार को 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे के कारण आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित हो रहा है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी