—विवाद में एक पक्ष ने चलाई गोली,पुलिस हमलावरों की तलाश में
वाराणसी, 25 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के दयालपुर (रसूलपुर) गांव के पास गुरुवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने विवाद के दौरान कई राउंड फायरिंग कर दी। इस घटना में दो लाेग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक 14 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब छह बजे दयालपुर गांव के समीप एक बगीचे के पास सड़क किनारे चार-पांच युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बाइक सवार युवकों ने पिस्टल निकालकर तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग में इंदरपुर निवासी रामू यादव और रसूलपुर निवासी समीर सिंह (14 वर्ष), पुत्र बनारसी सिंह, गोली लगने से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपित पिस्टल लहराते हुए फरार हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल शिवपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने समीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। उसके सीने में गोली लगी थी। वहीं रामू यादव की कमर में गोली लगी है, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
डीसीपी गोमती जोन कार्यालय के अनुसार, यह घटना दो पक्षों के आपसी विवाद के दौरान हुई, जिसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। बड़ागांव थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। वहीं एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



