अपडेट : भाटपाड़ा के निमबागान इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग

उत्तर 24 परगना, 04 जनवरी (हि. स.)। भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर छह के निमबागान इलाके में रविवार दोपहर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना घटी। स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार चार राउंड फायरिंग की गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दोपहर करीब दो बजे बाइक पर सवार कुछ युवक इलाके में पहुंचे और लगभग चार राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना की खबर मिलते ही भाटपाड़ा थाने की भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने इलाके से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दिन के उजाले में कौन लोग इलाके में आए और किस मकसद से गोलीबारी की गई।

फायरिंग की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पार्षद मिली दत्त भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले फोन पर मुझे इलाके में गोली चलने की खबर मिली। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मैं प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करूंगी। लेकिन मैं इतना कह सकती हूं कि यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है। यह किसी असामाजिक तत्व की व्यक्तिगत करतूत हो सकती है। फिलहाल मुझे इससे ज्यादा जानकारी नहीं है।

विधायक की ओर से भी इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस का मानना है कि यह घटना इलाके पर कब्जे को लेकर हो सकती है, हालांकि यह भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है।

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय