समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र शुरू, मूंगफली और मूंग की होगी खरीद
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
बीकानेर, 2 दिसंबर (हि.स.)। बीकानेर कोलायत तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. में समर्थन मूल्य मूंग, मूंगफली खरीद केन्द्र का सोमवार को शुभारंभ किया गया।
समिति के अध्यक्ष हरिराम सियाग, अनाज मण्डी, पूगल रोड अध्यक्ष रामदयाल सहारण, कृषि उपज मण्डी समिति श्रीगंगानगर रोड के अध्यक्ष जयदयाल डूडी, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कस्वां, बीकानेर कोलायत तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. के संचालक सदस्य रामदयाल शर्मा, मांगीलाल, नंदलाल, खेताराम, तोलाराम, सोहनदास, बुद्धाराम और हरिराम गोदारा सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमाकांत व्यास ने बताया कि बीकानेर कोलायत तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. के 12 बीघा एवं गौण मण्डी खरीद केन्द्र के अलावा 6 नए सहकार मित्र के अन्तर्गत खरीद केन्द्र बनाए गये हैं, जहां पर किसान अपनी जींस की बेच सकेगा। एमएसपी खरीद मूंग/मूंगफली 24 नवम्बर से 90 दिनों के लिए की जाएगी तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी किसानों को अपने साथ सिंचाई के स्त्रोत का साक्ष्य यथा बिजली बिल या पानी बिल/पर्ची आवश्यक रूप से साथ लानी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



