आवारा मवेशियाें व कुत्तों की धरपकड़ के लिए चलाए अभियान : जिलाधिकारी
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
औरैया, 8 दिसंबर (हि.स.)। औरैया जनपद के जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक कर आवारा गोवंश और कुत्तों से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभागों को कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों, नगर क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में आवारा पशुओं को पकड़कर हर हाल में सुरक्षित स्थानों पर संरक्षित किया जाए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि नगर क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी तय की गई है। वहीं एनएचआईए और लोक निर्माण विभाग को हाईवे पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने बिना चाहरदीवारी वाले विद्यालयों, कार्यालयों और अन्य परिसरों में चारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भेजने के निर्देश दिए, ताकि आवारा कुत्तों और पशुओं का प्रवेश रोका जा सके। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर स्थापित कर पकड़े गए कुत्तों को सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आवारा जानवरों की सूचना के लिए कंट्रोल रूम नंबर 7088586891 जारी किया गया है। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



