औरैया, 02 दिसम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अछल्दा थाना के कस्बा स्थित नहर बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत होने से मंगलवार को क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
नहर बाजार निवासी प्रदीप पोरवाल की पत्नी मंकलिया (30) ने करीब पंद्रह दिन पहले इटावा के एक प्राइवेट अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। प्रसव के बाद स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उसे आगरा रेफर किया गया था। डॉक्टरों की निगरानी में कुछ दिन उपचार लेने के बाद जब तबीयत में सुधार हुआ तो परिजन उसे वापस अछल्दा स्थित घर ले आए।
सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा लेकर पहुँचे, जहाँ डॉ. अभिचल पांडे ने परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने पर भेजी गई, लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही परिजन शव को घर ले आए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार दोपहर नायब तहसीलदार हरिकिशोर एवं थाना प्रभारी सुरेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



