टोक्यो डेफलिंपिक्स में मेडल जीतने वाले सूरत के मोहम्मद मुरतज़ा का शहर पहुंचने पर हुआ स्वागत

गुजरात, 02 दिसंबर (हि.स.)। जापान के टोक्यो में आयोजित समर डेफलिंपिक्स 2025 में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले गुजरात के सूरत जिले के मोहम्मद मुरतज़ा वाणिया का मंगलवार को सूरत लौटने पर शहर में जोरदार स्वागत किया गया।

शूटिंग स्पर्धा में सिल्वर और ब्रॉन्ज सहित दो मेडल जीतकर इतिहास रचा है। मुरतज़ा डेफलिंपिक्स में दो पदक जीतने वाले गुजरात के पहले युवा खिलाड़ी बने हैं। 19 वर्षीय मुरतज़ा जन्म से सुन नहीं सकते, लेकिन उन्होंने राइफल शूटिंग में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई पदक जीते हैं। अब तक उनके खाते में 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल हैं। पिछले वर्ष वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप में भी उन्होंने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।

मोहम्मद वाणिया का चार वर्ष की उम्र में कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेशन हुआ था। शुरुआती दिनों में उन्होंने टेबल टेनिस, स्विमिंग और रेस जैसे खेल खेले, लेकिन कान की मशीन में दिक्कत होने पर उन्होंने शूटिंग को अपना मुख्य खेल बनाया। जिला स्तर की पहली प्रतियोगिता में ही गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने आगे का रास्ता तय कर लिया।

मुरतज़ा वर्तमान में वीएनएसजीयू में बी.एस सी आईटी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उनकी उपलब्धि से गुजरात और देश दोनों में गर्व की भावना देखने को मिल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे