मुंबई ,3 दिसंबर (हि. स.) । हाल ही में ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के छत्रपति शिवाजी महाराज मेडिकल कॉलेज और ठाणे डिस्ट्रिक्ट गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीटीओजीएस (TOGS) के संयुक्त तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज मेडिकल हॉस्पिटल में एक दिन की सर्जिकल वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. स्वप्नाली कदम और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर और टीओजीएस के प्रेसिडेंट डॉ. महेश जोशी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस सर्जिकल वर्कशॉप में पारंपरिक तरीकों से यूट्रस निकालने के लिए वजाइनल हिस्टेरेक्टॉमी, लेजर-असिस्टेड लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, मायोमेक्टोमी ऑपरेशन जैसी कई तरह की सर्जरी दिखाई गईं। इस वर्कशॉप में सर्जिकल एक्सपर्ट डॉ. वनिता राउत, डॉ. राजेंद्र सकपाल, डॉ. उद्धव राज, डॉ. सुयश नवल, डॉ. जयनारायण सेनापति और डॉ. रेखा थोटे मौजूद थे।
इस प्रोग्राम की प्लानिंग ठाणे गायनेकोलॉजिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. महेश जोशी, सेक्रेटरी डॉ. नागेश्वरी नंदा, ट्रेजरर डॉ. नूपुर मित्तल और उनके एग्जीक्यूटिव मेंबर्स ने की थी।
गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. जयनारायण सेनापति और उनके एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मिस्बाह मुल्ला, डॉ. सुनीता उबाले, डॉ. ममता आनंद और हॉस्पिटल के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स शामिल हुए। इस वर्कशॉप में सौ से ज़्यादा गायनेकोलॉजिस्ट्स शामिल हुए। इस वर्कशॉप में नए डॉक्टरों को मुश्किल सर्जरी करने के तरीके के बारे में गाइडेंस दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



