दिव्यांगों की प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित होगा पर्पल फेयर
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
रामगढ़, 5 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले में दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए अनूठी पहल की जा रही है। उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए पर्पल फेयर का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जिला समाज कल्याण कार्यालय में बैठक हुई। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत आगामी 14 दिसंबर को रामगढ़ टाउन हॉल में पर्पल फेयर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र, रांची के निर्देशक सूर्यमणि प्रसाद, पुनर्वास अधिकारी बसंत कुमार प्रधान उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा खेलकूद
पर्पल फेयर में सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम, सहायक उपकरणों का वितरण, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, दिव्यांग कला गैलरी, प्रतिभा प्रदर्शन एवं खुला मंच, संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी, दिव्यांग उद्यमियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री होगी। निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने कहा कि पर्पल फेयर के दौरान यूडीआईडी कार्ड का रजिस्ट्रेशन भी होगा।
पर्पल फेर में शामिल होकर दिव्यांग उठाएं सरकारी योजनाओं का लाभ
बैठक की अध्यक्षता कर रही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलको ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के दिव्यांगजनों को उपस्थित होकर सुविधा का लाभ लेने का आह्वान किया।
मौके पर रिसोर्स टीचर पॉवेल कुमार, मो अतहर अली, मो अलाउद्दीन अंसारी, रीमा साहू, गुड़िया कुमारी गुप्ता, अंजली कुमारी, शंकर महतो, देवधारी करमाली, सुदामा महतो, सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



