फर्रुखाबाद : हॉस्पिटल में इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत,परिजनों का हंगामा
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
फर्रुखाबाद,2 दिसंबर (हि. स.)। जिले के थाना मऊ दरबाजा क्षेत्र में मंगलवार को लखदातार हॉस्पिटल के कर्मचारियों की लापरवाही से महिला की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल कर्मी मोके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
थाना क्षेत्र के गांव जस मई बाईपास के रहने वाले शुगर सिंह ने बताया कि बीमार पत्नी गुड्डी को इलाज के लिए वह करतार हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। यहां पर तैनात डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जान बचाकर अस्पताल कर्मी फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर परिजनों को शांत कराया।
सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अस्पताल संचालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



