गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद से संबद्ध लॉ कॉलेजों में एलएलबी ऑनलाइन पंजीकरण 8 दिसंबर से

एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे गए

मुरादाबाद, 6 दिसम्बर (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद से संबद्ध लॉ कॉलेजों में सत्र 2025-26 में एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगा गया है। 8 दिसंबर से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। कुलसचिव के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। छात्रों द्वारा महाविद्यालयों में पंजीकरण फार्म के साथ आवेदन फार्म जमा करने की तिथि 16 दिसंबर निर्धारित की गई है। महाविद्यालय द्वारा प्रवेश लॉक करने की तिथि 18 दिसंबर है।

कुलसचिव गिरीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि एलएलबी त्रिवर्षीय के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 1500 रुपये, पंजीकरण शुल्क 150 रुपये, प्रवेश शुल्क 1350 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि प्रवेश शुल्क जमा होने के बाद विद्यार्थी महाविद्यालय से संपर्क कर समर्थ पोर्टल पर सीट लॉक कर प्रवेश सुनिश्चित करा पाएंगे। सभी कार्ड को 75 प्रतिशत उपस्थिति पूर्ण करना आवश्यक है। छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल