गुरुग्राम: 2014 बैच के आईएएस विक्रम बने डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
गुरुग्राम, 1 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) में 2014 बैच के आईएएस अधिकारी विक्रम को प्रबंध निदेशक लगाया गया है। उनके आदेश मुख्य सचिव हरियाणा द्वारा जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।
एमडी प्रबंधक निदेशक के पदभार के दौरान पूर्व एमडी अशोक कुमार गर्ग भी मौजूद रहे। उन्होंने विक्रम को शुभकामनाएं दीं। आईएएस विक्रम वर्ष 2014 से लगातार हरियाणा सरकार में निरंतर अपनी सेवाएं देते हुए विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में फरीदाबाद उपायुक्त के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व अशोक कुमार गर्ग दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल रहे थे, वे अपनी 33 वर्ष की सेवा करके 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



