-आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासागुरुग्राम, 1 दिसंबर (हि.स.)। अपराध शाखा सोहना ने सोमवार को कुख्यात वाहन चोर मुस्तफा उर्फ बालम (निवासी घासेड़ा, जिला नूंह) को रायपुर नाका, सोहना से दबोचा। आरोपित के पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।पुलिस के अनुसार, 25 अक्टूबर 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सदर में शिकायत दी कि 24 अक्टूबर 2025 को सेक्टर-48 से किसी अज्ञात द्वारा उसकी बाइक चोरी कर ली गई। इस शिकायत पर पुलिस थाना सदर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सोहना इंचार्ज उप-निरीक्षक विनय की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने के आरोपित को रायपुर नाका सोहना से गिरफ्तार किया गया। आरोपित की पहचान मुस्तफा उर्फ बालम निवासी घासेड़ा जिला नूंह के रूप में हुई। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में कहा कि गुरुग्राम से वाहन चोरी करने की सात वारदातों को अंजाम देने का खुलासा हुआ है। आरोपित के खिलाफ गुरुग्राम के सदर थाना, सेक्टर-50 थाना, सदर थाना, सिटी थाना, मानेसर थाना, सेक्टर-65 थाना में विभिन्न अपराधों में केस दर्ज हैं। आरोपित के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से यह भी पता चला है कि उसके खिलाफ पहले भी दो केस सदर थाना नूंह में दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपित के कब्जा से चोरी की सात बाइक बरामद की गई हैं। सोमवार को आरोपित को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
----
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



