गुरुग्राम: मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2025 में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
- Admin Admin
- Dec 03, 2025

-गुरुग्राम में मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2025 का शुभारम्भ
-मुख्य अतिथि सुषमा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन
गुरुग्राम, 3 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से बुधवार को तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2025 का यहां स्वतंत्रता सेनानी हॉल में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश शास्त्री, मंडल बाल कल्याण अधिकारी, गुरुग्राम ने की। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान सुरेखा हूड्डा, जिला बाल कल्याण अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा किया गया।
महोत्सव के पहले दिन रेवाड़ी, गुरुग्राम एवं नारनौल जिलों के जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों ने ग्रुप डांस (समूह 1, 2, 3, 4) एवं सोलो सॉन्ग (समूह 2, 3, 4) की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में नरेंद्र, मोंटी शर्मा, वंशिका, मानशी, नमिता, मोहित शर्मा, डॉ. संदीप मेहरा, वीरेन्द्र सेहरा शामिल रहे। मंच संचालन सतीश कुमार एवं मनोज कुमार (शिक्षाविद्) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाल गृह के बच्चे, जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम का समस्त स्टाफ तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा निर्णायक मंडल के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने बताया कि मंडल स्तरीय बाल महोत्सव तीन दिसंबर से पांच दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



