गुरुग्राम: क्लबों में पार्टी करने के शौक में टायर चोरी करने लगे चार दोस्त

-गुरुग्राम के अतुल कटारिया मेमोरियल स्कूल में सभी साथ पढ़े

-घर से जेब खर्च नहीं मिलने पर चोरी करनी शुरू की

-चोरी करने के लिए कार में सवार होकर निकलते थे

-बीते दो माह में आरोपी टायर-रिम चोरी की 14 वारदातों को दे चुके थे अंजाम

गुरुग्राम, 6 दिसंबर (हि.स.)। बचपन के दोस्त आगे बढऩे के लिए, देश, समाज के लिए कुछ नया इनोवेशन करते हैं, लेकिन यहां बचपन के चार दोस्तों को क्लबों में पार्टी करने का शौक चढ़ गया। इस शौक को पूरा करने के लिए जब उन्हें घर से जेब खर्च मिलना बंद हो गया तो वे चोरी करने लगे। चोरी की इसी आदत में वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

जानकारी के अनुसार 16 नवंबर 20225 को एक व्यक्ति ने सेक्टर-40 पुलिस थाना में शिकायत दी थी। शिकायत में कहा कि सी-ब्लॉक सेक्अर-56 में खड़ी उसकी गाड़ी के किसी अज्ञात व्यक्ति ने चारों टायर चोरी कर लिए। इस शिकायत पर सेक्टर-40 पुलिस थाना में केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गबई। अपराध शाखा सेक्टर-43 इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों को काबू किया। उन्हें सेक्टर-49 से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान सीए कोर्स कर रहे ऋषिकेश निवासी सेक्टर-39 झाड़सा गुरुग्राम, बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी रोहतक में बीए-एलएलबी का छात्र अर्जुन निवासी गांव सिवाना जिला झज्जर वर्तमान निवासी झाड़सा गुरुग्राम, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में बीकॉक का छात्र पीयूष राणा निवासी गांव जोधपुर जिला पलवल वर्तमान निवासी झाड़सा गुरुग्राम व द्रोणाचार्य कालेज में बीकॉम का छात्र तुषार कुमार निवासी राजवाड़ा जिला मुंगेर बिहार वर्तमान निवासी झाड़सा गुरुग्राम है।

गुरुग्राम पुलिस के समक्ष आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बचपन के दोस्त हैं। लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया स्कूल में साथ पढ़े। उन्हें क्लब की पार्टियों में जाने का भी शौक लग गया।

मारुति फ्रॉन्क्स कार में सवार होकर चोरी करने जाते

पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदातों खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि वे साथी अर्जुन की मारुति फ्रॉन्क्स कार में सवार होकर सेक्टर्स व होटल्स के बाहर खड़ी गाडिय़ों की रेकी करते थे। जब कोई आसपास नहीं होता या कोई देख नहीं रहा होता तो वे जैक व अन्य उपकरणों की मदद से गाडिय़ों के टायर व रिम निकालकर गाड़ी को ईंटों पर खड़ा कर देते थे। टायर-रिम को अपनी कार में रखकर ले जाते। पिछले दो महीनों से वे इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देने में सक्रिय थे। बीते करीब दो महीनों में उन्होंने गुरुग्राम में 14 टायर-रिम चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया है। अलग-अलग थानों में इन चोरियों की वारदातों के केस दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर