गुरुग्राम: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कई संस्थानों में किए जागरुकता कार्यक्रम

-गुरुग्राम डीएलएसए ने विभिन्न संस्थानों में आयोजित किए कार्यक्रम

गुरुग्राम, 3 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) गुरुग्राम के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा जिले में व्यापक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक संस्थानों एवं संगठनों में कैंप आयोजित किए गए।

इस श्रृंखला में दीपाश्रम चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन, रेड क्रॉस सोसाइटी, अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन, विश्वास एनजीओ, तथा जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिविरों के माध्यम से प्रतिभागियों को दिव्यांगजनों के अधिकारों, कानूनों एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ताओं ने संयुक्त राष्ट्र के वर्ष 2025 के विषय-सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए, दिव्यांगों को शामिल करने वाले समाजों को बढ़ावा देना के अनुरूप समावेशी समाज के निर्माण का संदेश दिया और विधिक सहायता सेवाओं की उपलब्धता पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि दिव्यांगजन अपनी आवश्यक सहायता के लिए किस प्रकार नि:शुल्क विधिक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इन कैंपों में बड़ी संख्या में बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। डीएलएसए गुरुग्राम द्वारा आयोजित यह जागरुकता मुहिम समाज में दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने एवं उनकी न्याय एवं अधिकारों तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर