द्वारका पेपर मिल में श्रमिकों का दूसरे दिन भी उबाल, मौके पर पहुंची लेबर इंस्पेक्टर
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
सीतापुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। द्वारका पेपर मिल कटीली में चल रहा श्रमिकों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी श्रमिकों का जोरदार धरना जारी रहा। मौके पर लेबर इंस्पेक्टर हिमानी भारद्वाज पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आज धरना स्थल पर मौजूद 128 कर्मचारियों से नाम, पता और बकाया वेतन संबंधी फॉर्म भरवाए व आश्वासन दिया कि श्रमिकों की उचित मांगों पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।
किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने धरने के बाद गुरुवार शाम को बताया कि श्रमिक लंबे समय से मिल बंद होने के कारण आर्थिक संकट झेल रहे हैं। मिल के पार्टनरों के बीच चल रहे आंतरिक मतभेद की वजह से कई महीनों से उत्पादन ठप है, जबकि यहां लगभग 500 लोग नौकरी पर निर्भर हैं।
संगठन ने मिल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मिल मालिक न तो ऑफिस में मिल रहे हैं, न ही श्रमिकों की समस्या सुनने को तैयार हैं। श्रमिकों का कहना है कि मालिक घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों की परेशानी और बढ़ गई है।
श्रमिकों ने शासन-प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग करते हुए स्पष्ट किया कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो संगठन आंदोलन को और तेज करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि हालात बिगड़ने पर पूरी जिम्मेदारी सक्षम अधिकारियों की होगी।
पांच सौ मजदूरों से जुड़ा होने के कारण द्वारका पेपर मिल विवाद लगातार गहराता जा रहा है और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



