पुष्कर में होगी धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा, 23 से 25 फरवरी 2026 तक आयोजन
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
अजमेर, 8 दिसंबर (हि.स.)। ब्रह्म नगरी पुष्कर में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा अगले वर्ष 23 से 25 फरवरी 2026 तक नए मेला मैदान में आयोजित की जाएगी। कथा को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं और आयोजन समिति ने व्यवस्थाओं की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है।
कथा से पूर्व सनातन संकल्प यात्रा 22 दिसंबर को पुष्कर से रवाना होगी, जो 23 दिसंबर की सुबह बागेश्वर धाम पहुंचेगी। यात्रा में 200 से अधिक भक्त और सेवादार शामिल होंगे। आयोजन समिति से जुड़े गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम पहुंचकर सभी भक्त बालाजी के दर्शन करेंगे तथा दिव्य दरबार में हाजिरी लगाएंगे। इस दौरान सेवादार धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन भी करेंगे।
धीरेंद्र शास्त्री यात्रा के दौरान पुष्कर में होने वाली हनुमंत कथा की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे तथा बागेश्वर धाम की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी, जिसके अनुरूप सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। कथा के लिए विशाल पांडाल, बैठने की व्यवस्था तथा सुरक्षा संबंधी तैयारी की जाएगी। आयोजन के लिए पुलिस एवं प्रशासन से सशर्त अनुमति मिल चुकी है।
कथा में निंबार्कपीठाधीश्वर श्री श्रीजी श्याम शरण देवाचार्य महाराज सहित कई संत-महंत शामिल होंगे। प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या भी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



