पुस्तक और संगीत से व्यक्ति कभी अकेला नहीं : डॉ पुष्पेंद्र कुमार

मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (हि.स.)। संवेदना द किड्स कॉटेज मुरादाबाद में सोमवार को म्यूजिक अकेडमी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि यदि पुस्तक और संगीत व्यक्ति के पास हैं तो वह कभी अकेला महसूस नहीं कर सकता।

डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने आगे कहा कि बच्चों में यदि बाल्यकाल से ही संगीत का बीजारोपण कर दिया जाए तो कोई ग़लत विचार उनके मस्तिष्क में नहीं आ सकता।इस अवसर पर पूरे विद्यालय को म्यूजिक की थीम पर सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे संवेदियंस के उत्साह वर्धक नृत्य द्वारा हुई जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की संगीतज्ञ व वरिष्ठ संगीत शिक्षिका रागिनी कौशल, जीजीआईसी की प्रवक्ता रीना वर्मा लेक्चरार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य आशुतोष, विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफ़ेसर संजीव मेहरोत्रा व विद्यालय की निर्देशिका मेजर डॉ मीनू मेहरोत्रा आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल