मिलावटी अंडों के मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने घाटी भर में निरीक्षण अभियान किया शुरू
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
श्रीनगर, 12 दिसंबर (हि.स.)। अंडों में कैंसरकारी तत्व पाए जाने के आरोप वाले एक वायरल वीडियो के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने घाटी भर में निरीक्षण अभियान शुरू किया है ताकि नमूनों को जांच के लिए एकत्र किया जा सके।
मीडिया से बात करते हुए श्रीनगर खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त ने कहा कि प्रशासन ने इस मामले का तुरंत संज्ञान लिया है और सभी जिलों को संगठित और असंगठित दोनों बाजारों से नमूने एकत्र करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि टीमों ने सुबह से ही कई नमूने एकत्र किए हैं और उन्हें प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि विस्तृत परीक्षण किए बिना कोई भी भौतिक निरीक्षण किसी भी बात की पुष्टि नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट जल्द ही आने की उम्मीद है और तभी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
उन्होंने कहा कि हमने कई सुपरमार्केट की जांच की है लेकिन अभी तक वायरल क्लिप में उल्लिखित विशिष्ट ब्रांड नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण जारी रहेंगे और यदि ऐसा कोई उत्पाद पाया जाता है तो खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अनुसार तुरंत उसका नमूना लिया जाएगा। अधिकारी ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे घबराएं नहीं और निष्कर्ष निकालने से पहले प्रयोगशाला परिणामों की प्रतीक्षा करें।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



