वाशिम जिले में वाहनों की टक्कर में दो की मौत, दो घायल

मुंबई, 12 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में समृद्धि हाइवे पर धन बुद्रूक इलाके में शुक्रवार को दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

इस घटना में धन बुद्रूक पुलिस स्टेशन की टीम ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस घटना की छानबीन जारी है।

इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह यवतमाल से चार लोग कार से देवदर्शन के लिए शिरडी जा रहे थे। जब वे समृद्धि हाइवे पर धनज बुद्रुक पुलिस स्टेशन की सीमा से गुजर रहे थे, तो उनकी गाड़ी के आगे चल रही एक बोलेरो पिकअप ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे तेज स्पीड में चल रही कार का कंट्रोल खो गया और वह पिकअप से टकरा गई। जिसमें कार ड्राइवर मंगेश और विक्रम अशोकराव सौरगापते की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनुकूल मनोज यादव और मयूर दीपक दोनाडकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव