स्विफ्ट कार और सवारी गाड़ी की भिड़ंत, तीन की मौत-दो गंभीर घायल

सीकर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के रींगस–खाटूश्यामजी रोड पर रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चौमूं पुरोहितान और लांपुवा गांव के बीच स्विफ्ट कार और सवारी गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

रींगस थाने के एएसआई सांवताराम गुर्जर ने बताया कि सवारी गाड़ी का चालक अजय देवंदा (35) निवासी रींगस खाटूश्यामजी से रींगस की ओर आ रहा था। वहीं स्विफ्ट कार में सवार चार युवक खाटूश्यामजी की तरफ जा रहे थे। रविवार रात लांपुवा के पास दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

हादसे में सवारी गाड़ी के चालक अजय देवंदा और स्विफ्ट कार के चालक गौरव सैनी (22) पुत्र शंकर माली निवासी सुरतपुरा, दौसा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार अजय सैनी (25) पुत्र रेवतीलाल ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में घायल भारत सैनी (18) निवासी बड़ा कुआं, मंडावरी (दौसा) और रामकेश (25) निवासी गोपालगढ़ (करौली) का जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार जारी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गौरव सैनी का शव खाटूश्यामजी उप जिला अस्पताल, अजय देवंदा का शव रींगस उप जिला अस्पताल और अजय सैनी का शव जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्च्ररी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित