पानीपत जेल का निरीक्षण करेगी विधानसभा कमेटी

युवा मामलों से जुड़ी कमेटी मनमोहन भड़ाना के नेतृत्व में देखेगी सुविधाएं

चंडीगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा की युवा एवं युवा मामले कमेटी मंगलवार को पानीपत जिला जेल का निरीक्षण करेगी। इससे पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कमेटी की बैठक होगी। कमेटी चेयरमैन एवं समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कमेटी में शामिल सभी विधायकों के अलावा जेल विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा जेल विभाग के महानिदेशक को भी बुलाया गया है।

बैठक में कमेटी पहले से तय एजेंडा पर चर्चा करेगी। इसके बाद दोपहर में जेल का निरीक्षण किया जाएगा। वहां कैदियों व बंदियों को मिल रही सुविधाओं को जांचा जाएगा। कमेटी का जिला जेल का दौरा करने का सबसे बड़ा मकसद जेलों में बंद कैदियों/बंदियों के कौशल विकास की संभावनाओं को तलाशना रहेगा। जेलों में युवा कैदियों व बंदियों के लिए पढ़ाई के अलावा कई ऐसे कोर्स शुरू किए जाने की प्लानिंग है, जो जेलों से बाहर आने के बाद उनके रोजगार में सहयोगी साबित हो सकें।

मनमोहन भड़ाना की अगुवाई वाली इस कमेटी में सोनीपत विधायक निखिल मदान, पुंडरी विधायक सतपाल जाम्बा, होडल विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन, रानियां विधायक अर्जुन चौटाला, जुलाना विधायक विनेश फोगाट, सिरसा विधायक गोकुल सेतिया, महम विधायक बलराम सिंह दांगी, गन्नौर विधायक देवेंद्र सिंह कल्याण व नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ शामिल हैं। स्पीकर हरविन्द्र कल्याण की पहल पर विधानसभा में पहली बार युवा एवं युवा मामले से जुड़ी अलग से कमेटी बनाई गई है। मंगलवार को पानीपत में होने वाली मीटिंग व कमेटी के जेल निरीक्षण को लेकर विधानसभा सचिवालय की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। विधानसभा के अधिकारी भी पानीपत पहुंचेंगे। कमेटी जेल का निरीक्षण करने के बाद जेल विभाग को अपनी सिफारिशें भी कर सकती है ताकि जेलों में युवाओं के कौशल विकास को लेकर नये कार्यक्रम शुरू किए जा सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा