विनीता श्रीवास्तव ने मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार किया ग्रहण

मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियर सेवा 1994 बैच की विनीता श्रीवास्तव ने सोमवार को मुरादाबाद रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्हें निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह द्वारा कार्यभार सौंपा और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं। विनीता अभी तक आसनसोल रेल मंडल में डीआरएम के पद पर कार्यरत थी।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीआरएम विनीता श्रीवास्तव पहले दिन ही मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडल की वर्तमान कार्यप्रणाली, यात्री सुविधाओं, संरक्षा, समयबद्धता तथा चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्री सुरक्षा, बेहतर यात्री सुविधाएं, समयपालन, स्वच्छता तथा संरक्षा उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगी। मुरादाबाद मंडल को भारतीय रेल के उत्कृष्ट मंडलों की श्रेणी में लाने हेतु टीम भावना के साथ तीव्र गति के साथ कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा रेलवे सेवाओं को अधिक पारदर्शी, आधुनिक एवं जनोन्मुखी बनाया जाए।

--'रेलवे लीडर' पुरस्कार 2022 से सम्मानित हो चुकी है विनीता श्रीवास्तव

भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियर सेवा (आईआरएसएमई) की 1994 बैच व एससीआरए 1991 बैच की अधिकारी विनीता श्रीवास्तव भारतीय रेलवे की एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। मुरादाबाद मंडल में पदभार ग्रहण करने से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक-आसनसोल के पद पर कार्यरत थीं एवं इससे पूर्व वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम में मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं I जहाँ उन्होंने पारदर्शिता और अखंडता सुनिश्चित की I वह रेलवे बोर्ड और विभिन्न मंत्रालयों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं और रेल एवं परिवहन क्षेत्र में नवाचार और नेतृत्व के लिए जानी जाती हैं। कार्यकारी निदेशक (विरासत), निदेशक ( इंजन विकास ) रेलवे बोर्ड, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, लखनऊ और विभिन्न मंत्रालयों ( इस्पात, भारी उद्योग, संस्कृति ) में कार्य किया है I विनीता श्रीवास्तव को 'सबसे नवीन विरासत रेलवे लीडर' पुरस्कार 2022 से सम्मानित हो चुकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल