विवेकानंद के जीवन दर्शन को आत्मसात कर राष्ट्र के नव निर्माण में योगदान दें युवा : प्रो. आलोक चौबे
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
-निबंध प्रतियोगिता, व्याख्यान, स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न
-स्वयं बढे औरों को बढ़ाएं : प्रो आलोक चौबेचित्रकूट, 10 जनवरी (हि.स.)। निबंध प्रतियोगिता, व्याख्यान और स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रमों के साथ शनिवार को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
सीएमसीएलडीपी भवन स्थित वाल्मीकि सभागार में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने की। इस अवसर पर प्रो चौबे ने अपने मार्गदर्शक उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए युवा विद्यार्थियों का आवाहन किया कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को आत्मसात कर राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान दें। कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने कहा कि स्वयं बढ़े औरों को भी बढ़ाएं । विवेकानंद के ध्येय वाक्य को बताते हुए उन्होंने कहा कि उठो जागो और तब तक न रूको, जब तक तुम अपना लक्ष्य प्राप्त न कर लो। इस मौके पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यादायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, स्वस्तिवाचन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम संयोजक ने कार्यक्रम के उद्देश्य और पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी, अधिष्ठाता प्रबंधन प्रो. अमरजीत सिंह, डॉ रवि कांत श्रीवास्तव, डॉ एस एस सिंह, विकास द्विवेदी सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डॉ श्याम सिंह गौर ने किया।इसी श्रृंखला में आयुर्वेद इकाई तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।विद्यार्थियों सहित शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।बौद्धिक आयोजन के क्रम में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संकाय स्तर पर किया गया। कृषि, कला, प्रबंधन, अभियांत्रिकी एवं विज्ञान संकाय में संपन्न इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर छात्र छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता मे विवेकानंद जी का कृतित्व एवं व्यक्तित्व, विवेकानंद के सपनों का भारत ,विवेकानंद और सौराष्ट्र एवं विवेकानंद का जीवन परिचय आदि को विषय के रूप में चिन्हित किया गया था।
--
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल



